Simdega: बांसजोर ओपी क्षेत्र में प्रेम प्रतिशोध मामले में एक 18 वर्षीय युवती की हत्या मामले में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस को आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है. 12 दिसंबर को आरोपी ने युवती की हत्या को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें- युवक की गोली मार कर हत्या, बाइकसवार अपराधियों ने दिया अंजाम
हत्या कर जंगल में फेंका था शव
मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि 12 दिसंबर को आरोपी रौशन ने युवती की हत्या कर उसके शव को बांसजोर ओपी क्षेत्र के कोयडेगा-कुंआबुरू जंगल में फेंक दिया था. मामले की छानबीन करती पुलिस ने तत्परता के साथ हत्या के आरोपी रौशन को ठेठईटांगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इसके पास से हत्या में प्रयुक्त खून से सनी चाकू बरामद हुई है. हत्या के कारणों के बारे में पुलिस कप्तान ने जानकारी दी है कि रौशन उक्त युवती को प्रेम करता था. युवती जब विवाह के लिए दबाव बनाने लगी तो उसने युवती की हत्या कर दी.
इसे भी देखें-