- सचिवालय सेवा संघ का सामूहिक अवकाश में जाने का फैसला
- सचिवालय सेवा के 1000 पदाधिकारी और कर्मी करेंगे आंदोलन
Ranchi : सचिवालय सेवा संघ ने 10 से 12 सितंबर तक सामूहिक अवकाश में जाने का निर्णय लिया है. संघ के महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. सचिवालय और निदेशालय में इस संवर्ग के करीब 1000 पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं. सभी पिछले तीन महीने से अपनी मांगों को लेकर आनंदोलन कर रहे हैं. संघ के महासचिव ने पत्र में लिखा है कि उनकी मांगें कई सालों से सरकार के पास लंबित है. इस उपेक्षापूर्ण रवैये की वजह से संघ को चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है. संघ की कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि आंदोलन के अगले चरण में 10 से 12 सितंबर तक सभी पदाधिकारी व कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
सचिवालय सेवा संघ की ये हैं छह मांगें
- – सचिवालय सेवा के पदाधिकारी व कर्मचारी की लंबित प्रोन्नति दी जाये.
- – प्रशाखा पदाधिकारी के पदों पर भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति का लाभ दें.
- – प्रशाखा पदाधिकारियों को अकार्यात्मक वेतनमान की स्वीकृति दें.
- – सचिवालय सेवा के उप सचिव एवं संयुक्त सचिव स्तर के पदों का सृजन हो.
- – संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव व प्रशाखा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर प्रोन्नति मिले.
- – शिशु शिक्षण भत्ता दें और सचिवालय सेवा के मूल कोटि के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती हो.
Leave a Reply