Ranchi: झारखंड बार एसोसिएशन ने 6 महीने का लाइसेंस फीस माफ करने के आश्वासन के बाद मंगलवार से बार को खोलने का निर्णय लिया है. उत्पाद विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे से वार्ता होने के बाद एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है. विभाग सचिव ने यह आश्वासन दिया है कि सरकार जल्द ही इस मांग पर निर्णय ले लिया जाएगा.
बार खोलने का हुआ निर्णय
कैबिनेट से सहमति मिलने के बाद बार ओनर ने बार खोलने का निर्णय लिया है. लेकिन सभी बार ऑनरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क सुरक्षा और हैंड सेनेटाइजर का पालन करवाने के निर्देश दिये गये हैं.