डीजीपी एमवी राव के नेतृत्व में झारखंड पुलिस में आया कितना बदलाव
alt="" width="600" height="400" />
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई ज्वाइंट ब्रीफिंग
फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वाइंट ब्रीफिंग हुई. इस दौरान जिला स्तर के पदाधिकारियों सहित पुलिस बल के अधिकारी भी उपस्थित थे. एसएसपी द्वारा निकाले गए संयुक्त आदेश के बारे में जानकारी दी गई. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें -पटियाला">https://lagatar.in/shooting-stopped-of-good-luck-jerry-in-patiala/20428/">पटियालामें रुकी ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग
ये है गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले विभिन्न प्लाटून
सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, जैप 1, झारखण्ड जगुआर, जैप 2, जैप 10, रांची जिला पुलिस, एसएसबी और झारखंड गृह रक्षा वाहिनी शामिल है. इसके अलावा जो जैप 01, जैप 10 और झारखण्ड गृहरक्षा वाहिनी की बैण्ड पार्टी समारोह में हिस्सा लेगी. परेड पलटनों के लिए फर्स्ट इन कमाण्ड के रूप में हटिया एएसपी विनीत कुमार और सेकेण्ड इन कमांड के रूप में परिचारी प्रवर सन्नी कुमार हैं. इसे भी पढ़ें -ओवैसी">https://lagatar.in/are-owaisi-coincidences-experiments-or-sum-of-stars/20444/">ओवैसीसंयोग हैं, प्रयोग हैं या सितारों का योग है?
alt="" width="600" height="400" />
शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. 26 जनवरी को शहर में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जबकि, कई मार्गों का रूट डायवर्ट किया गया है. मोरहाबादी मैदान स्थित समारोह स्थल पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू झंडारोहन करेंगी. राज्यपाल का कारकेड राजभवन मोड़ से रणधीर वर्मा चौक, एटीआई मोड़, सिद्धु कान्हू पार्क, रांची कॉलेज, राजकीय अतिथिशाला से बायें मुड़कर वीवीआईपी प्रवेशद्वार से से मुख्य मंच तक पहुंचेगा. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-minor-claimed-to-be-mother-of-newborn-found-on-9-january-student-of-kasturba/20433/">बेरमो: 9 जनवरी को मिले नवजात की मां होने का नाबालिक ने किया दावा, कस्तूरबा की है छात्रा
सात ड्रॉप गेट लगाए गए हैं
मोरहाबादी मैदान में प्रवेश के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. झंडारोहन के दौरान बिना पास के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा. वीवीआईपी के लिए अलग मार्ग तय किये गये हैं. इस दौरान पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए सात ड्रॉप गेट लगाए गए हैं. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/the-talks-between-the-military-commander-of-india-and-china-will-be-held-again-today-expected-hope-of-reducing-stress/20421/">भारतऔर चीन के मिल्ट्री कमांडर के बीच आज फिर होगी बातचीत, तनाव कम होने की जतायी जा रही उम्मीद

Leave a Comment