Beijing : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को 18वें जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह प्रधानमंत्री ली क्विंग अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने इस बात की जानकारी दी है. (पढ़ें, रांचीः 10 सितंबर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का कार्यकर्ता सम्मेलन, 6 एजेंडों पर होगी चर्चा)
इंडोनेशिया में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन में भी शी नहीं लेंगे भाग
माओ निंग ने कहा कि भारत सरकार के निमंत्रण पर राज्य परिषद के प्रधानमंत्री ली क्विंग नौ और 10 सितंबर को आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. प्रवक्ता माओ ने शी के शामिल नहीं होने का कारण नहीं बताया. इतना ही नहीं राष्ट्रपति शी इस सप्ताह जकार्ता में आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं होंगे. प्रधानमंत्री ली इंडोनेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : 5 से 20 सितंबर तक होगा क्रिकेट खिलाड़ियों का निबंधन
जी20 समूह में ये लोग हैं शामिल
जी20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं. समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : G20 Summit : पुतिन के भारत ना आने को लेकर रूसी राजदूत के बयान पर बवाल