Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह क्षेत्र में स्थित जोड़सा पंचायत भवन के समीप आयुष्मान भारत का हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में दो दिनों से ताला लटका हुआ है. वेलनेस सेंटर बंद क्यों है, इसकी जानकारी के लिए कोई सूचना नही दिया गया, स्वास्थ्य जांच करने पहुंचे मरीज बगैर जांच के ही लौट गए. वेलनेस सेंटर बंद होने की जानकारी पर पार्षद सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया मंगल सिंह, भाजपा नेता हीरालाल महतो स्थल पहुचे, चिकित्सा के लिए इंतेजार कर रहे मरीजो से जानकारी लिया. पार्षद ने तत्काल अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ शंकर टुडू से बगैर सूचना के सेंटर में दो दिन से ताला होने के संबंध में जवाब-तलब किया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : प्रभात नगर विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला
इस संबंध पार्षद सुभाष सिंह ने कहा स्वास्थ्य केंद्र बगैर सूचना के बंद होना गैर जिम्मेदारी दर्शाता है. चिकित्सा प्रभारी ने जानकारी दी कि वेलनेस सेंटर में पदस्थापित चिकित्सा अधिकारी जमशेदपुर में बैठक में शामिल होने गए हैं, जबकि एएनएम गीता महतो अस्वस्थ है. पर स्वास्थ केन्द्र में वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि मरीज लौटे नहीं. दोबारा इस तरह की गलती स्वास्थ्य कर्मी करेंगे तो उपायुक्त से शिकायत की जाएगी.
Leave a Reply