Galudih (Prakash Das) : गालूडीह में बुधवार को श्रीश्री नवयुवक सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी की बैठक मानस दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कई पदाधिकारियों का चयन किया गया. इनमें पूजा कमिटी के अध्यक्ष मानस दास को चुना गया. उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता, सचिव डोमन गोप, सह सचिव अमित कुमार गोराई, कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद दत्ता तथा तुसार कांति दत्ता को चुना गया. बैठक में कोषाध्यक्ष ने पिछले साल का लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुए हर बिंदुओं पर चर्चा की एवं इस वर्ष कॉरोना नहीं होने के कारण पूजा धूमधाम और शांतिपूर्वक करने का विचार रखा. मौके पर राजाराम गोप, संतोष सिंह, रतन सीट, संजीत दत्ता, विशाल दत्ता, गोविंद सिंह, मुरारी मोहन दत्ता, प्राणेवेश दूता, रवि कर्मकार आशिक दत्ता आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : कुमीरमुड़ी गांव की विद्युत समस्या दूर करने के लिए पूर्व जिप सदस्य ने सौंपा ज्ञापन
Leave a Reply