Gumla : गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग आदिवासी बहनों से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अजीत उरांव ने घटना के बाद रविवार को सुसाइड कर लिया था. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में सोमवार को दो आरोपी को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें – देवघर : हवलदार की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है
बता दें कि दोनों नाबालिग बहनों से 10 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसमें से एक ने सुसाइड कर लिया और दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. लेकिन बाकी सात आरोपी फरार थे. मामले के तुल पकड़ने और ग्रामीण और पुलिस के दबाव के कारण मंगलवार को सातों आरोपी आत्मसमर्पण करने के लिए एक वकील के घर पहुंचे थे. वहां से निकलते ही पुलिस ने उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें –प्रियंका गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा, यूपी चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को
क्या है मामला
गत 15 अक्टूबर को दोनों नाबालिग बहनें अपने भाई के साथ दशहरा मेला देखने चौरापाट गांव गये थे. मेला देखकर पैदल घर लौट रहे थे. रास्ते में तीन बाइक पर सवार 10 युवकों ने लड़कियों को गलत कमेंट किया. लड़कियों के भाई ने जब इसका विरोध किया, तो बाइक सवार युवकों ने उसे भी गाली दिया. लोधापाट पतरा के पास बाइक सवार युवकों ने लड़की के भाई को गन्ने के डंडे एवं लात-मुक्के से मारने लगे. जिसके कारण डर से वह भाग गया.
इसके बाद बाइक सवार युवकों ने दोनों लड़कियों को विरोध करने या चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दिया. दोनों लड़कियों को घसीटते एवं मारते हुए बक्सी पतरा ले गया. जहां युवकों ने दोनों लड़कियों से बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसी बीच लड़की का भाई गांव से कुछ लोगों को लेकर घटनास्थल पर पहुंच ही रहा था कि बाइक सवार युवक दोनों लड़कियों को वहीं छोड़कर भाग गये. पीड़ित लड़कियों के अनुसार, 3 घंटे तक कब्जे में रखकर दुष्कर्म किया गया है. दोनों लड़कियां वर्ग क्लास 6 की छात्रा है.

इसे भी पढ़ें –फेल लर्निंग लाइसेंस की स्लॉट की बुकिंग बंद, नहीं बन रहा लाइसेंस, इधर ट्रैफिक पुलिस वसूल रही जुर्माना
