सरकार, कॉनकोर और अडानी ग्रूप- दूसरी कड़ीः बिकने वाली कंपनी रेलवे की जमीन क्यों खरीद रही
आरोपियों ने रेप का वीडियो किया था वायरल
पीड़िता के वकील ने बताया कि पीड़िता के साथ 20 जुलाई 2020 को तीन लड़कों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस दौरान आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया. साथ ही धमकी देते हुए आरोपियों ने कहा कि इस बारे में किसी को बताओगी तो वीडियो वायरल कर देंगे. इसी बीच घटना के एक महीने बाद आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद 22 अगस्त 2020 को पीड़िता के परिजनों ने कोडरमा जिले के चंदवारा थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. थाना में कांड संख्या 83/20, 376 D , 506 आईपीसी और 48,12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद पीड़िता का 164 का बयान भी दर्ज हुआ था. इसे भी पढे़ं - विभिन्न">https://lagatar.in/photograph-of-23-naxalites-of-various-organizations-released-photo-of-mukesh-ganjhu-after-surrender-surfaced/26007/">विभिन्नसंगठनों के 23 नक्सलियों की तस्वीर जारी, सरेंडर के बाद मुकेश गंझू का फोटो आया सामने
तीन आरोपियों ने किया था गैंग रेप
कोडरमा जिला के चंदवारा थाना में पीड़िता के द्वारा दर्ज कराये गये मामले में कहा गया है कि, 20 जुलाई 2020 को शौच करने के लिए खेत की तरफ गयी थी. इसी दौरान सकलदेव यादव नाम के युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया. और उसे झाड़ी की तरफ ले गया. इसी दौरान सकलदेव यादव ने फोन करके अपने दो अन्य दोस्त पप्पू यादव और अरुण यादव को बुलाया. तीनों ने मिलकर पीड़िता से गैंग रेप किया. इस दौरान सकलदेव यादव ने पीड़िता का वीडियो बनाया और धमकी दी कि किसी को बताओगी तो जान से मार कर फेंक देंगे, और वीडियो को वायरल कर देंगे. घटना के एक महीने के बाद आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो वायरल कर दिया. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी. पीड़िता के परिजनों ने इस घटना को लेकर तीनों आरोपियों के परिजनों को बताया तो इस घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों की ओर से पंचायत की गई. लेकिन पंचायत में पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला. जिसके बाद पीड़िता ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज करवाया. इसे भी पढ़ें -गर्व">https://lagatar.in/be-proud-that-democracy-is-a-beautiful-thing-so-you-are-a-proud-spectator-of-its-end/26089/">गर्वकीजिए कि लोकतंत्र यदि सुंदर चीज है तो आप इसके खात्मे के गर्वीले दर्शक हैं

Leave a Comment