Ranchi: 2 नवंबर से शुरु होने वाले गंगा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आज बैठक की गयी. बैठक में कार्यक्रम को देखते हुए कई मामलों कर विचार विमर्श किया गया. मालुम हो कि 2 नवंबर से 4 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी उपायुक्त छवि रंजन को दी गयी है. इसके तहत 2 नवंबर को ओरमांझी प्रखंड के रुक्का डैम के तटीय क्षेत्र में सामूहिक श्रमदान और वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाना है. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन कई लोग शामिल हो रहे हैं.
ये होंगे कार्यक्रम
नमामि गंगे योजना के तहत गंगा की सहायक नदी दामोदर के किनारे स्थित शहरों और झारखंड राज्य की राजधानी में गंगा उत्सव का आयोजन किया जाना है. इसके तहत 2 नवंबर को सुबह 8:00 से 10:00 तक सामूहिक श्रमदान से जल स्रोतों के तटों, घाटों पर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, शपथ जैसे कार्यक्रम किये जायेंगे.
डीसी छवि रंजन की अपील
डीसी छवि रंजन ने सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि ओरमांझी प्रखंड के रुक्का डैम में प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, रुक्का डैम में आवागमन के लिए ओरमांझी बीडीओ से संपर्क किए जाने का निर्देश दिया गया है.