New Delhi : गैंगस्टर्स -टेरर फंडिंग मामले की जांच NIA कर रही है. इसी दौरान एजेंसी ने दिल्ली-NCR, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत दूसरे राज्यों में 20 जगहों छापेमारी की. एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया समेत 6 गैंगस्टर्स से पूछताछ के बाद छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान कई दूसरे गैंगस्टर्स के नाम सामने आये है. जिनके घरों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड मारी गई.
इसे भी पढ़ें – दरभंगा : RSS प्रमुख बोले- हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू, संघ का सपना सबको एक साथ जोड़ना
भारत में टेरर फंडिंग भी काफी हो रही
इन सभी गैंगस्टर्स के तार विदेश से जुड़े हुए हैं. भारत में टेरर फंडिंग भी काफी हो रही है. इस बात की जानकारी लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना से पूछताछ में मिली है. बता दें कि इस मामले में NIA की यह तीसरी रेड थी. इससे पहले 102 जगहों पर छापेमारी हो चुकी हैं. एनआईए ने पाकिस्तान-आईएसआईएस और गैंगस्टर नेक्सस के खिलाफ कई इनपुट्स इक्कठा कर चुकी है. कैसे गैंगस्टर का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – पटना में एयरटेल ने लॉन्च की 5G सर्विस, हाई स्पीड इंटरनेट का लुफ्त उठा सकेंगे यूजर्स
सितंबर में उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की थी.
गौरतलब है कि एनआईए ने सितंबर में उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की थी. NIA ने उस समय दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी की थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई बड़े गैंगटर्स पर UAPA के तहत दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं. गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने FIR दर्ज की है और जांच कर रही है. FIR के मुताबिक स्पेशल सेल को इनपुट मिला है कि लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, जग्गू भगवान पुरिया, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लखबीर सिंह लाडा देश की अलग अलग जेलों के अलावा, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई से अपनां-अपना गैंग चला रहे हैं. ये गैंग विदेश से बड़े हथियार मंगवा रहे हैं, टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – IFFI जूरी नदव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगैंडा कहा, फिल्ममेकर और अनुपम खेर ने किया पलटवार

