Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के पिहरा पूर्वी पंचायत निवासी मो. कमरुद्दीन के बेटे मो. कैफ कमर को नीट परीक्षा में 647 अंक प्राप्त हुआ है. कैफ ने स्टेट में 371वां रैंक प्राप्त किया है. पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी मो. कमरुद्दीन के घर गये और उनके बेटे कोनीट में सफल होने पर मिठाई खिलाया व सम्मानित किया . इमरान अंसारी ने कहा कि यह पूरे गावां प्रखंड के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि अन्य छात्रों को भी मो कैफ कमर से प्रेरणा लेनी चाहिए . उन्होंने कहा कि यह डॉक्टर बनकर क्षेत्र का नाम रौशन करेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मो कैफ कमर के नामांकन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हुआ है .
Leave a Reply