Arun Kumar
Garhwa: जिले के खरौंधी प्रखंड के मझिगावां में हनुमान प्रतिमा का रविवार को नगर भ्रमण कार्यक्रम हुआ. महायज्ञ के पांचवें दिन महावीर संकट मोचन हनुमान को अनाधिवास के पूजा के बाद यज्ञ कमिटी के सदस्यों द्वारा प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. भ्रमण कार्यक्रम में मझिगावां के डीहवार टोला, उपरला टोला, गजधरा और खैरा टोला होते हुए प्रतिमा को फिर यज्ञ स्थल पर लाया गया. यज्ञ के आचार्य मिथलेश वैद्य, पंडित पंकज पांडेय और पंडित अमित दुबे द्वारा विधिवत पूजा कराया गया. इसके बाद हनुमान प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के लिये मंदिर में रखा गया. पुजारी ने बताया कि सोमवार को आचार्य एवं विद्वान पंडितों के द्वारा विधवत मंत्रोच्चारण कर प्राण प्रतिष्ठा कराया जायेगा. इसके बाद आम जनों के दर्शन के लिये मंदिर का पट खोल दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी, ट्विटर पर दी जानकारी
Leave a Reply