Arun Kumar

Garhwa : गढ़वा जिले के केतार प्रखण्ड में सामाजिक संगठन नवजवान संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 14 जनवरी को भगवान घाटी में शहीद बनिहारों की 12 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने भगवान घाटी स्थित बनिहार बेदी पर नम आंखों से पुष्प मालाअर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान शहीद बनिहारों के परिजन भी बनिहार बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इसके उपरांत शहीद बनिहारों के परिजनों को अंगवस्त्र दिये गये.इसके उपरांत विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कोविड19,ओमिक्रोन,डेल्टा जैसे वैश्विक महामारी को बढ़ते देख सारे कार्यक्रम को स्थगित कर दिये गये हैं. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहातो अगले वर्ष 14 जनवरी को पूर्व की भांति सारा कार्यक्रम किया जायगा.
इसे भी पढ़ें-सरावगी बिल्डर्स को शेल कंपनी से पैसे भेजने के आरोपी अनीश के जमानत नहीं

मजदूरों को मौत ट्रक पलटने से हो गयी थी
बताते चले कि 14 जनवरी 2010 को ट्रक से धान काट कर लौट रहे 30 मजदूरों की मौत भगवान घाटी में ट्रक पलटने से हो गयी थी. जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल थे. इस दुःख की घड़ी में सामाजिक संगठन नवजवान संघर्ष मोर्चा के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था औऱ उन शोकाकुल परिवार का सहयोग किया था व भगवान घाटी में शहीद बनिहारो के बनिहार बेदी स्थापित कर प्रति वर्ष14 जनवरी को पुण्यतिथि मनाते हुए श्रद्धांजलि दी जाती है. मौके पर अनिल चौबे, मण्डल अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद,जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह,बाबूलाल यादव,हेमंत पाठक, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी सिंह, मनोज पहाड़िया,बिरबल मेहता,रविन्द्र सोनी, सोनू सिंह, सन्ध्यकर विश्वकर्मा, बैजू गुप्ता, धीरेंद्र शुक्ला,उपेंद्र बैठा,उमेश दुबे, सतेंद्र ठाकुर,उमेश सिंह मनोज राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

