Garhwa: जिले के चिनियां एवं रमकंडा प्रखंड के 200 से अधिक लोग भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये. शनिवार को चिनियां प्रखंड के चिरका स्थित आईटीआई के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वालां में चिनियां प्रखंड के तहते हेताड़कला के जगमोहन कोरवा, रामजतन कोरवा, शिवलाल कोरवा, शिवधारी कोरवा, दिलीप कोरवा, नरेश मिंज, सतनी देवी, चंपा देवी, देवन्ती देवी, बिगनी देवी, रामाधार कोरवा, विरेंद्र कोरवा, जमुनियां टांड, लावादाग से मोहन सिंह, श्रवण सिंह, राजनाथ सिंह, सुनील सिंह, सुखदेव सिंह, रमनी देवी, लक्ष्मनियां देवी, बोधनी देवी, कविता देवी, कमला देवी, पार्वती देवी, सीता देवी, मानमति देवी, घांसो देवी, रमकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत से भाजपा पंचायत अध्यक्ष रमण कुमार विश्वकर्मा, विनय प्रसाद, दिलीप बाखला, अमर सिंह, संतोष सिंह, राजेश उरांव, आशिष बाखला, अजय प्रसाद, दिनेश प्रसाद, दिनेश सिंह आदि का नाम शामिल है.
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत है.
इसे भी पढ़ें-BREAKING : रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद
लोकतंत्र को बचाने का वक्त : मिथिलेश ठाकुर
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अभी राज्य की स्मिता देश का संविधान एवं लोकतंत्र बचाने का वक्त है. सभी लोग पूरी तत्परता के साथ लगकर पलामू लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ममता भुईयां के पक्ष में मतदान के लिए डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को जागरूक करें. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत देश वासियों की जीत होगी. इस जीत से संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा होगी एवं जनता को उनका अधिकार मिलेगा. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, चिनियां प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, राजकिशोर यादव, दिलीप गुप्ता, करीब अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बड़ी जीत हासिल करेंगे : राजीव रंजन
[wpse_comments_template]