Garhwa: गढ़वा के डंडई में शनिवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान उच्च विद्यालय में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव और विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उदघाटन किया.

बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि सरकार की ओर से समय-समय पर कई तरह के खेल के आयोजन किये जा रहे हैं. इससे प्रखंड के खिलाड़ियों में छिपी हुई प्रतिभा निखर रही है. वर्तमान समय में हर क्षेत्र से खिलाड़ी उभर कर आ रहे हैं. कहा कि पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को उच्चस्तरीय जिला, राज्य और देश स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम ने कहा कि खेल से जहां मनोरंजन मिलता है, वहां खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. लोगों को आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भाग लेना भी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- टाटा मोटर्स : इंटर यूनियन वॉलीबॉल के फाइनल में टाटा सफारी ने टाटा प्राइमा को हरा खिताब जीता
उन्होंने कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होगा. आयोजन में प्रखंड जोनल कोऑर्डिनेटर नीलकंठ सिंह, संजय कुमार सिंह, सतनरायण सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुजीत कुमार विश्वकर्मा, चुनमुन चौधरी, शिवपूजन चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, राजेश प्रसाद गुप्ता, मेहंदी हसन, अवधेश पाल और हरेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, कहा, वोट बैंक के लिए योजनाएं नहीं लाते

