Auckland : न्यूजीलैंड में नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर गौरव शर्मा आजकल चर्चा में हैं. इसकी वजह है कि उन्होंने संसद में पद की शपथ संस्कृत में ली है. यूं तो अमेरिका और ब्रिटेन सहित दुनिया के कई मुल्कों में भारतवंशी लोग चुनाव लड़ते और जीतते रहे हैं. अहम पदों को सुशोभित भी करते रहे हैं, लेकिन शर्मा संस्कृत में शपथ लेनेवाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन गए हैं. न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि विदेश में किसी भारतीय मूल के व्यक्ति द्वारा संस्कृत में शपथ लेने का यह अनोखा मामला है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. शपथ समारोह के बाद डॉक्टर गौरव पूरी दुनिया में चर्चा के विषय बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें – रात में तमिलनाडु तट से टकरायेगा निवार, चेन्नई से 26 उड़ानें रद्द
कौन हैं डॉक्टर गौरव
33 साल के डॉक्टर गौरव शर्मा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं. वे अक्टूबर में न्यूजीलैंड में हुए चुनावों में सांसद चुने गये हैं. डॉ गौरव ने न्यूजीलैंड के हेमिल्टन सीट पर लेबर पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. शर्मा को 15873 मत मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 11487 मत मिले थे. डॉ. गौरव शर्मा का जन्म एक जुलाई 1987 को जिला मंडी के सुंदरनगर में हुआ है. गौरव ने हमीरपुर, धर्मशाला, शिमला और न्यूजीलैंड में शिक्षा प्राप्त की है.
History Made: New Zealand Member of Parliament (MP) Dr Gaurav Sharma @gmsharmanz takes oath in Sanskrit. Sharma hails from India’s Himachal Pradesh. pic.twitter.com/a4qnGw4WBf
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 25, 2020
इसे भील पढ़ें – धनबाद में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, 8 लोगों पर लगा जुर्माना