Ranchi: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता गीता कोड़ा ने आदिवासी,दलित महिलाओं के माध्यम से हेमंत सरकार को घेरने का काम किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की बहन बेटियों पर लगातार खतरे बढ़ रहे. बेटियां आज असुरक्षित हैं और अपराधी बेलगाम हैं. पिछले पांच वर्षों में राज्य में 7000 से अधिक दुष्कर्म और रेप की घटनाएं राज्य सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज हैं. जिसमें अधिकांश घटनाएं आदिवासी दलित समाज की बहन बेटियों के साथ घटी है. चाहे रूपा तिर्की की संदेहास्पद हत्या हो,या रुबिका पहाड़िया को 52 टुकड़ों में काट कर फेंकना. अपने घर में सोई अंकिता पर पेट्रोल डाल कर उसे जलाकर मारना और दरोगा संध्या टोपनो को गो तस्करों के द्वारा ट्रक से कुचलकर मार देना. ऐसे हजारों जघन्य अपराध पिछले पांच वर्षों में राज्य की महिलाओं की स्थिति को बताते हैं. सबसे बड़ी दुर्भाग्य जनक स्थिति है कि हेमंत सरकार अपराध का भी तुष्टिकरण कर रही है. हेमंत सरकार के लिए बेटियों की इज्जत नहीं वोट बैंक प्रिय है.
इसे भी पढ़ें –अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा, आप समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया
कुर्सी मोह हमारी बेटियां जान चुकी हैं – गीता
गीता कोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि अब तक कितने दुष्कर्मियों को राज्य सरकार ने सजा दिलाई है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में कितने मामले लंबित हैं. राज्य की बेटियां हेमंत सरकार के कुर्सी मोह को जान चुकी है. इन्हें बेटियों के सम्मान से कुछ भी लेना देना नहीं है.
इसे भी पढ़ें –इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में LED लाइट सहित कई सामानों के लिए निकला टेंडर, 7 साल बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन
Leave a Reply