Ramgarh: आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान को लेकर शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में छतरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत 30 सितंबर तक चलने वाले संपूर्णता अभियान एवं इसके उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम सभी का यह लक्ष्य होना चाहिए कि हमारा जिला विकास के हर क्षेत्र में अव्वल स्थान पर रहे. उन्होंने संपूर्णता अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों, विभिन्न सूचकांकों को लेकर भी सभी को जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों आदि को गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, कुपोषण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने, गर्भवती महिलाओं को सही पोषण उपलब्ध कराने एवं गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें –वकीलों को नहीं मिल रहा न्याय, सरकारी योजनाओं से जोड़कर दें सुविधा : HC
Leave a Reply