Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के एनएच 18 फुलपाल ओवरब्रिज के ऊपर रविवार की देर रात बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक बाइक से घाटशिला जा रहे थे. इसी क्रम में यह दुर्घटना हुई. एनएच पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े दोनों युवकों को स्थानीय पत्रकारों ने एंबुलेंस से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजवाया. वहां दोनों का प्राथमिक उपचार शुरू हुआ. सूचना पाकर घाटशिला थाना की पुलिस व जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : विस सत्र : हफिजुल हसन ने कहा, घुसपैठ का कोई मामला नहीं, यह बीजेपी का चुनावी स्टंट
घायल युवक सुमन दत्ता गालूडीह का रहने वाला है. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक रघु मुर्मू सुसनीजोबनी गांव में अपने चाचा के घर पर रहकर कॉलेज में पढ़ाई करता है. घायल सुमन के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. देर रात अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है की दोनों युवक एक ही बाइक से गालूडीह से घाटशिला आ रहे थे. इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने धक्का हो मार दिया.
Leave a Reply