Ghatshila (Rajesh Chowbey) : थाना क्षेत्र के फुलडूंगरी चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मंगलवार को बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय गराज मालिक ने तत्काल ऑटो से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचा. अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ रजनीश कौर ने प्राथमिक उपचार किया. सड़क दुर्घटना में घायल मृत्युंजय महाकुड मुसाबनी थाना क्षेत्र के टिलाईटाड का रहने वाला है. वह अपने घर से घाटशिला न्यायालय जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चिकित्सक ने बताया कि उसके बाएं हाथ तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : युवाओं को खेती के लिए प्रेरित करने की जरूरत – सोखेन
Leave a Reply