Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सुप्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, पाथर पांचाली के रचयिता विभूति भूषण बंद्योपाध्याय की जयंती पर गौरी कुंज दाहीगोड़ा घाटशिला में उनके आदमकद प्रतिमा पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. लखन मार्डी ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के निमित्त विभूति भूषण बंद्योपाध्याय के घर गौरी कुंज से पवित्र मिट्टी संग्रह किया गया है जो अमृत वाटिका के लिए दिल्ली जाएगी. उन्होंने कहा कि खासकर साहित्य जगत में ग्रामीण क्षेत्र को पहचान दिलाने में विभूति भूषण बंद्योपाध्याय का बहुत बड़ा योगदान है. भारतीय फिल्म निर्देशक सत्यजीत राय ने विभूति बाबू के उपन्यासों पर फिल्म बनाया है जिसके लिए सत्यजीत राय को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिले हैं. मौके पर उपस्थित भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सुकेन दास, विजय पांडे, दीपक दंडपात, मंटू प्रजापति, जन्मेनजय बारिक, आलोक दे, सुपाई मांडी आदी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : नागुड़साई गांव का सोलर जलमीनार खराब, पेयजल की समस्या
Leave a Reply