Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की गुरुवार को बीडीओ युनिका शर्मा की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में अंचल अधिकारी निशांत अम्बर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरएन सोरेन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 25 अगस्त से 27 अगस्त तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरयू राय ने शून्य काल में पेयजलापूर्ति का मामला उठाया
25 अगस्त को प्रखंड में बनाए गए बूथों पर दी जाएगी दवा
उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को प्रखंड में बनाए गए बूथों पर दवा दी जाएगी. इस बार सभी विभाग को निर्देश दिया गया है कि 25 अगस्त को बूथ पर ही लगभग 95 प्रतिशत बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. बैठक में बीपीएम मयंक सिंह, ज्योत्सना हांसदा , एलएस संजीत दत्ता, मोती लाल बेसरा बीपीएम जेएसएलपीएस, प्रशांत कुमार, डब्ल्यूएचओ की सुनीता कुमारी, मानसी सहित अन्य उपस्थित थे.
Leave a Reply