Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को गोपालपुर स्थित किडजी प्री स्कूल में बच्चों ने जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. सारे बच्चे राधा कृष्ण के वेशभूषा में स्कूल पहुंचे थे. सर्वप्रथम स्कूल की शिक्षिका सुमिता दास ने बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई दी तथा सारे बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कहानी सुनाई. शिक्षिका अनु जायसी ने बच्चों को श्रीकृष्ण से जुड़े विभिन्न गानों पर नृत्य कराया. सारे छोटे-छोटे बाल गोपाल के बीच दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. सारी राधा रानी ने डांडिया का लुत्फ उठाया. छोटे-छोटे बाल गोपाल ने श्रीकृष्ण के झूले को झुलाया तथा उनसे आशीर्वाद लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका विधानसभा से सुबोध सिंह सरदार ने पेश की प्रत्याशी की दावेदारी
इस कार्यक्रम में बच्चों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. छोटे-छोटे बाल गोपाल तथा राधा रानी देखने में काफी आकर्षक लग रहे थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की कनक लता, इंद्राणी राय, लिली बोस, सिमरत कौर, कनक लता देव ,सुजाता मजूमदार, अनु जायसी, सुमिता दास, संपा चक्रवर्ती नायक, रूनु महतो,सविता सिंह ,सुपर्णा बेरा, काजल महतो, पायल धवल देव, गणेश चंद्र भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Leave a Reply