Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सावन मास की पहली सोमवारी को घाटशिला और इसके आसपास के क्षेत्रों में पूरा वातावरण शिवमय हो गया था. पहली सोमवारी के पावन अवसर पर मऊभंडार शिव मंदिर, प्रखंड मुख्यालय शिव मंदिर, गोपालपुर, राजस्टेट समेत विभिन्न शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. वहीं, सावन की प्रथम सोमवारी पर शिव भक्तों की भीड़ मऊभंडार शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में उमड़ी. श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान के साथ शिव लिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर-गम्हरिया से युवकों की टीम बैद्यनाथ धाम रवाना
पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ सिद्धेश्वर-चापड़ी, मऊभंडार शिव मंदिर, काशीडांगा, गोपालपुर शिव मंदिर समेत कई अन्य स्थानों पर देखने को मिली. मऊभंडार शिव मंदिर में अहले सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. इस मौके पर मऊभंडार शिव मंदिर के महासचिव नवल सिंह ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मऊभंडार शिव मंदिर परिसर में संध्या साढ़े सात बजे आरती का आयोजन होगा. आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा. वहीं प्रखंड कार्यालय शिव मंदिर में शिव चर्चा एवं प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी के साथ की पहली सोमवारी पर भगवान शिव की पूजा
Leave a Reply