Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला : दामपाड़ा क्षेत्र के गंधनिया गांव से शिलडुगरी तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने एवं उसे अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता तापस चटर्जी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीओ निशांत अंबर से मुलाकात की. सीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आज ही कर्मचारी एवं अमीन को गांव भेज कर अतिक्रमण को लेकर रिपोर्ट मांगी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि सड़क मरम्मत के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि गंधनिया गांव से शिलडुगरी टोला तक सड़क काफी जर्जर हो गई है,. जर्जर सड़क के कारण लोग किनारे से किसी तरह पार होते थे. सड़क किनारे रहने वाले लोग बांस तथा खूंटा से घेर कर अतिक्रमण किए हुए हैं जिसे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से अनिल पाल, सुनील पाल भुवनेश्वर पाल मंगल महिपाल सहित अन्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : 51 बस्तियों में 70 साल से बसे बस्तीवासियों को जमीन बंदोबस्त करने की मांग
Leave a Reply