Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय में 12 दिसंबर को छात्र-छात्राओं द्वारा विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के विद्यार्थी विषय आधारित मॉडल बनाकर प्रदर्शित करेंगे. इसको लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभागों से तीन-चार विभागीय मॉडल छात्रों द्वारा बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों को 12 दिन बाद मिला मुआवजा
इंटरमीडिएट के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रदर्शनी कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड में लगाई जाएगी. वहीं स्नातक विषयों की प्रदर्शनी महाविद्यालय के बीच स्थित रोड पर लगाई जाएगी. पीजी के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रदर्शनी पीजी ब्लॉक के सामने लगाए जाएंगे. वाणिज्य का वाणिज्य विभाग के सामने तथा विज्ञान का विज्ञान विभाग के सामने प्रदर्शनी लगाई जाएगी.





