Ghatshila (Rajesh Chowbey) : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन घाटशिला कॉलेज इकाई द्वारा शनिवार को उलगुलान के महानायक बिरसा मुंडा के 125वें शहादत वर्ष पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह राजनीतिक विभाग के विभागध्यक्ष प्रो. इंदल पासवान ने की. मुख्य वक्ता के रूप में एआईडीएसओ जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि बिरसा मुंडा की शहादत को 125 वर्ष हो गया है लेकिन राज्य का दुर्भाग्य है कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए बिरसा मुंडा ने शहादत दी थी वो उद्देश्य आज भी पूरा नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लेंजे इंडिया का ग्राहक-डीलर सेमिनार संपन्न
आज भी अधूरा है बिरसा का सपना
अवसरवादी राजनीति ने उनके सपने को कहीं खो दिया है. बिरसा का सपना आज भी अधूरा है जिसे मिलकर सभी को पूरा करने का दायित्व लेना होगा. एआईडीएसओ छात्र संगठन ने बिरसा मुंडा के 125वें शहादत वर्ष की शुरुआत से और 150वां जन्म वर्ष के अवसर पर पूरे वर्ष तक झारखंड राज्य के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और घर-घर में बिरसा मुंडा के तस्वीर और उनके विचार को ले जाने का संकल्प लिया है. परिचर्चा को भौतिक विभाग के शिक्षक डॉ. कन्हाई बारिक, संथाली विभाग के विभागध्यक्ष माणिक मार्डी, इतिहास विभाग के शिक्षक शंकर महाली ने छात्रों को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन घाटशिला कॉलेज के पूर्व सचिव सुबोध कुमार माहली ने किया.
Leave a Reply