- बैठक में 10 प्रखंड के पंचायत सहायक भी हुए शामिल
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पंचायत सहायक द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय बैठक धरमबहाल पंचायत सचिवालय में आयोजित की गई. बैठक में जिला के 10 प्रखंड के पंचायत सहायक ने हिस्सा लिया. इसमें घाटशिला, मुसाबनी, पोटका, पटमदा, बोड़ाम, डुमुरिया, गुड़ाबंधा, धालभूमगढ़, चाकुलिया, जमशेदपुर के पंचायत सहायक उपस्थित थे. जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश कमेटी के स्वागत के लिए रणनीति बनाई गई. साथ ही कहा गया कि 10 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष और उनके साथियों का घाटशिला में आयोजित जिला सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड सरकार द्वारा 12 अप्रैल 2024 को सभी मांगों पर कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी थी. अब तक न राशि भुगतान हुआ न नियुक्ति पत्र मिला. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब आगे की रणनीति बनाई जायेगी और जिला कमेटी का विस्तार भी होगा. आने वाले समय के लिए पंचायत सहायक संघ को मजबूत करने को लेकर दिशा निर्देश दिए जायेंगे. बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव बाप्पी नामता, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, खिरोद चंद्र गोराई, दिकू मुर्मू, राजेश गोराई सहित अन्य पंचायत सहायक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा सहेली का अधिष्ठापन समारोह
Leave a Reply