Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड घाटशिला की ओर से शुक्रवार को गालूडीह फीडर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. इसके कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11केवी लाइन बंद रहेगी. सुंदरकनाली से घुटिया तक मेंटेनेंस कार्य के लिए छह घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. गालूडीह फीडर से जुड़े क्षेत्र जैसे सालबनी, बांधडीह, बीए इंजीनियरिंग कॉलेज घुटिया एवं नरसिंहपुर आदि क्षेत्र इससे प्रभावित रहेगा. इसकी जानकारी विद्युत कनीय अभियंता आनंद कश्यप ने दी. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से होने वाली परेशानी के लिए खेद प्रकट किया है. कहा कि मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होते ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : ईद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक में छाया रहा जलापूर्ति का मुद्दा
Leave a Reply