Advertisement

घाटशिला : एकलव्य-आश्रम आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कल्याण विभाग झारखंड सरकार की ओर से आयोजित एकलव्य/आश्रम आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय की केंद्राधीक्षक रीता मंडल ने बताया कि मुसाबनी प्रखंड के 301 विद्यार्थियों का परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें 29 छात्र अनुपस्थित रहे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए परीक्षा संचालक के रूप में विभाग द्वारा नियुक्त विश्वजीत साधु ने बताया कि एकलव्य/ आश्रम आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए सरकार प्रतिवर्ष परीक्षा लेती है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-car-overturns-6-youths-going-to-celebrate-birthday-injured-two-in-critical-condition/">धनबाद

: कार पलटी, बर्थडे मनाने जा रहे 6 युवक घायल, दो की हालत गंभीर
इसमें विभिन्न प्रखंडों के विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा दूसरे प्रखंड के विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाकर आयोजित की जा रही है. इसमें घाटशिला तथा धालभूमगढ प्रखंड के 491 विद्यार्थियों के लिए मारवाड़ी हिंदी प्लस टू उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इसी तरह नरसिंहगढ़ में धालभूमगढ़ प्रखंड के 310, बहरागोड़ा तथा गुड़ाबांधा के 553 विद्यार्थियों का परीक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा में तथा चाकुलिया प्रखंड के 470 बच्चों का मनोहर लाल उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में परीक्षा ली जा रही है. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने में विद्यालय के शिक्षकों का आम योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : पांकी">https://lagatar.in/panki-panchayat-assistant-association-expressed-gratitude-to-the-mla/">पांकी

: विधायक का पंचायत सहायक संघ ने जताया आभार.

घाटशिला : मऊभंडार शिव मंदिर बजरंग परिषद का हुआ अखाड़ा पूजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/Ghatshila-Akhada-Puja.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मऊभंडार शिव मंदिर बजरंग परिषद में परंपरा के अनुसार रामनवमी का अखाड़ा पूजन किया गया. राम नवमी से पूर्व अखाड़ा पूजन कर अस्त्र शस्त्र की पूजा अर्चना कर अभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत श्री बजरंग बली का ध्वज गाड़ा गया. आरती उतारी गई व भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। परंपरा का निर्वहन करते हुए कमेटी के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव व उस्ताद शेखर रेवानी ने लाठी खेला. इसे भी पढ़ें : पांकी">https://lagatar.in/panki-panchayat-assistant-association-expressed-gratitude-to-the-mla/">पांकी

: विधायक का पंचायत सहायक संघ ने जताया आभार
इसके बाद कमेटी के अन्य सदस्यों ने भी लाठी खेला. इस अवसर पर कमेटी के महासचिव प्रकाश जयसवाल, शिव मंदिर कमेटी के महासचिव नवल सिंह, अखाड़ा कमेटी के सचिव एनके राय, जयंत उपाध्याय, सहायक उस्ताद सह संयुक्त सचिव मंतोष मंडल, कमलेश सिंह, अखाड़ा जुलूस कोडिनेटर किशन नमाता, उमेश सिंह, भोलू, उदय समेत कई कमेटी के सद्स्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-car-overturns-6-youths-going-to-celebrate-birthday-injured-two-in-critical-condition/">धनबाद

: कार पलटी, बर्थडे मनाने जा रहे 6 युवक घायल, दो की हालत गंभीर

बहरागोड़ा : जंगली हाथियों ने गरमा धान की फसल रौंदा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/Bahragora-Hathi-Fasal.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत बनकटिया जंगल में विगत दिनों आए बाईस जंगली हाथियों का दल ने गरमा धान की फसल को खाने के बाद पैरों तले रोंद कर नष्ट कर दिया. जिससे मकरा मंडल, आशीष सेनापति, गयराम पात्र, सहदेव गोप, रामहरि गोप, प्रबीर पात्र, अशोक पात्र आदि किसान का भारी नुकसान हुआ. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/bjp-targeted-kharges-comment-on-article-370-said-congress-has-lost-the-moral-right-to-remain-a-political-party/">

 खड़गे की अनुच्छेद 370 वाली टिप्पणी पर भाजपा ने निशाना साधा, कहा, कांग्रेस ने राजनीतिक पार्टी बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया
हाथियों की दस्तक जंगल में होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.हाथियों का दल बनकटिया जंगल रेंज में अलग-अलग दल में घूम रहे हैं. बनकटिया ग्रामीणों ने कहा की वन विभाग की टीम हाथी खदेड़ने आते तो है लेकिन वन विभाग की टीम के जाते ही हाथी पुनः गांव में तथा खेत में प्रवेश कर जाते हैं और भारी नुकसान पहुंचाते हैं. इसे भी पढ़ें : पांकी">https://lagatar.in/panki-panchayat-assistant-association-expressed-gratitude-to-the-mla/">पांकी

: विधायक का पंचायत सहायक संघ ने जताया आभार
[wpse_comments_template]