Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के मल्टी मीडिया हॉल में बुधवार को कक्षा 12वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन आरके प्रसाद के साथ एक ज्ञानवर्धक और प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया. सत्र की शुरुआत प्रधानाचार्य नीलकमल सिन्हा के स्वागत भाषण के साथ हुई. ग्रुप कैप्टन आरके प्रसाद ने अपने सैन्य जीवन के प्रत्यक्ष अनुभवों को साझा किया. उन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा, शांति अभियानों और आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करने वाले सैनिकों की भूमिकाओं, भारतीय सैनिकों की विभिन्न क्षमता एवं उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : पहली बारिश में ही घाटशिला मुख्य सड़क एवं नाली की खुली पोल
उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), संयुक्त रक्षा सेवा (सीडी एस) परीक्षा और इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए तकनीकी प्रविष्टियों सहित विभिन्न प्रवेश मार्गों के बारे में भी बताया. छात्रों को रक्षा बलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने पर भी बल दिया. ग्रुप कैप्टन प्रसाद ने छात्रों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर उत्साह एवं धैर्यपूर्वक दिए. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक ने किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल और प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने ग्रुप कैप्टन आरके प्रसाद एवं उनकी पत्नी को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर एसआर दत्ता, इंद्र कुमार रॉय, सायंतन रॉय, सोमनाथ दे और जीएस सोखी के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एनआईटी में पीजी में एक अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
Leave a Reply