Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख सुशीला टुडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ आरएन टुडू ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. इसके लिए लोगों को अपने घरों के आसपास जल जमा नहीं होने दें. लोग अधिक से अधिक मच्छरदानी का उपयोग करें. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल की ओर से एडल्ट बीसीजी टीकाकरण किया जा रहा है. सभी व्यस्क व्यक्ति को टीका लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : अज्ञात वाहन के धक्के से दो बाइक सवार घायल
पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि मच्छरों से बचने के लिए गांव-गांव में डीडीटी पाउडर का छिड़काव कराया जाए. चिकित्सक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास ऐसी कोई योजना नहीं है. बीडीओ युनिका शर्मा ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को कहा कि आप लोग सूची बना कर दें आपकी पंचायत में कहां-कहां जल जमा हो रहा है. इसकी जानकारी दें ताकि डीडीटी छिड़काव की व्यवस्था की जाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएसपी से मिलने पहुंची कार्तिक मुंडा की पत्नी, सीबीआई जांच की मांग
इसके अलावा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने जर्जर खंभा बदलने की जानकारी दी. बाल विकास परियोजना कार्यालय से कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले योजना सहित अन्य योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. बैठक के दौरान बीडीओ युनिका शर्मा ने कई विभाग के प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगाई एवं निर्देश दिया कि बैठक में पुख्ता जानकारी के साथ शामिल हों. बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विजय पांडेय, विश्वनाथ कालिंदी, छाया रानी साह सहित अन्य कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : काम से बैठाये गये ठेका मजदूरों व यूनियन ने की बैठक
Leave a Reply