- विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण बनकर नृत्य किया, प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की विशेष प्रार्थना सभा में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम रविवार को प्रस्तुत किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने राधा -कृष्ण बनकर नृत्य किया. इस नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान बच्चे भाषण, सुविचार और कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में बहुत ही प्यारे लग रहे थे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रसनजीत कर्मकार, नीलकमल सिन्हा, प्राइमरी इंचार्ज सुजाता वर्मा उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : महिला डॉक्टर की दुष्कर्म व हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से मिलने वाली प्रेरणाओं एवं भगवद् गीता के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. यह अवसर छात्रों को संस्कृति और शैक्षणिक अनुभव से भी जोड़ता है. स्कूल में जन्माष्टमी मानना परंपरा और शिक्षा को एक साथ लाने का एक बेहतर अवसर होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सह शैक्षणिक प्रभारी सौमिता सनातनी, सदानंद सदन की हाउस मिस्ट्रेस जेनिफर सिंह, मौमिता मदीना, अमृता कौर ने अहम भूमिका निभाई. अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : अवैध बालू लदा हाइवा ट्रक को खनन विभाग ने पकड़ा
Leave a Reply