Ghatshila (Rajesh Chowbey) : एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर के प्रशासनिक भवन वर्ष 2022-2023 के रक्तदान शिविर आयोजकों का सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एमजीएम कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ एनके सिंह एवं अधिक्षक डॉ रविंद्र कुमार शामिल थे. इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से सर्वाधिक रक्त संग्रह करने वाली संस्था कुड़मी संस्कृति विकास समिति घाटशिला को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं कई उपहार भेंट कर अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर संस्था के केन्द्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने कहा कि यह सम्मान हमारे शिविर में रक्तदानवीरों के प्रति समर्पित हैं. समिति के संरक्षक खुदीराम महतो ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदाताओं धिरे धिरे जग रहें हैं.
इसे भी पढ़ें : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
समिति के मार्ग दर्शक डॉ आदित्य महतो ने कुड़मी संस्कृति विकास समिति के साथ स्थानीय सहयोगी आयोजकों का सराहना किया. रक्तदानवीर प्रकाश मुण्डा ने सम्मान समारोह से प्रभावित हो कर 17 मार्च को रघुनाथडीह में रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया. प्रमण्डल स्तरीय सम्मान समारोह में समिति के पश्चिम सिंहभूम/चाईबासा से करण महतो, सरायकेला खरसावां से सनातन गोराई उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी. मौके पर एमजीएम अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी, रक्तकेन्द्र- विभागाध्यक्ष डॉ वीबीके चौधरी शामिल थे.
Leave a Reply