Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मऊभंडार शिव मंदिर प्रांगण से सोमवार को भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा रथ यात्रा निकाली गई. रथ पर सवार होकर महाप्रभु जगन्नाथ, भाई भगवान बलभद्र एवं बहन माता सुभद्रा मौसी बड़ी से अपने धाम पहुंचे. रथ यात्रा के दौरान जय जगन्नाथ के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. चहुंओर भगवान जगन्नाथ के जयकारे के बिच भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने को लेकर काफी संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ लगी रही. महाप्रभु जगन्नाथ का रथ मऊभंडार शिव मंदिर से बाबूलाइन, टुमांगडूंगरी होते हुए वापस जगन्नाथ मंदिर मऊभंडार रथ पहुंचा. रथ यात्रा के दौरान भारी भीड़ देखने को मिला. वही घाटशिला में राजस्टेट से भी रथ यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह सेवा शिविर का आयोजन किया गया था. शिव शिविर में श्रद्धालुओं के लिए जलपान तथा शीतल पर की व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : मुहर्रम जुलूस आखाड़ा स्थल को लेकर विवाद सुलझा
Leave a Reply