Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव के शहीद जवान गणेश हांसदा को मरणोपरांत सेना पदक (शौर्य पदक) से नवाजा गया. मध्य प्रदेश के भोपाल में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण कमान की तरफ से 14 मार्च को आयोजित दक्षिण कमान अलंकरण समारोह में शहीद गणेश हांसदा की मां कापरा हांसदा ने यह सम्मान ग्रहण किया. इसके लिए शहीद की मां को भोपाल आमंत्रित किया गया था.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : सप्ताहिक बाजार में गोलगप्पा-चाट के ठेले को बोलेरो ने मारा धक्का, हजारों रुपये का नुकसान
सम्मान प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रहे परिजन
पांच दिन पहले ही शहीद की मां कापरा हांसदा और पिता सुबदा हांसदा भोपाल के लिए रवाना हो गए थे. सम्मान से शहीद गणेश हांसदा की कर्तव्य के प्रति साहस, वीरता और नि:स्वार्थ निष्ठा की पहचान समाज में होगी. शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा और ग्रामीणों ने कहा कि यह सम्मान पाने से हम सभी को शहीद गणेश हांसदा पर गर्व महसूस हो रहा है. बात दे कि सेना के जवान गणेश हांसदा 16 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.
Leave a Reply