Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्राचार्य नीलकमल सिन्हा एवं एनसीसी पदाधिकारी डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार तथा उनके दोनों कैडेट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. ज्ञात हो कि 14 एनसीसी कैडेट्स को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए थे. इसमें से दो एनसीसी सर्जेंट श्रुति रॉय व कैडेट रिया मंडल का चयन थल सेना कैंप के लिए हुआ था जो 15 जून से 24 जून तक रांची में आयोजित की गई थी. इसी के साथ लॉन्स कॉर्पोरेल रूद्र छेत्री और कैडेट सौमित घोष का चयन 18 जून से 24 जून तक रांची में आयोजित कैंप में शामिल हुए थे. एनसीसी के इस प्रशिक्षण शिविर में लॉन्स कॉर्पोरेल रूद्र छेत्री को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र तथा सर्जन श्रुति रॉय को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और आगे होने वाले कैंप के लिए चयन किया गया. विद्यालय प्रबंधक व एनसीसी अधिकारी डॉ प्रसेनजीत कर्मकार को प्री टीएससी कैंप के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कैपासिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
[wpse_comments_template]