Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड राज पंचायत सचिव संघ की ओर से घाटशिला प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही मनरेगा कर्मियों ने भी तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू किया है. इस संबंध में घाटशिला प्रखंड के बीपीआरओ जयप्रकाश पंडित ने बताया कि पंचायत सचिवों की दो मांगें हैं. इसमें मूल ग्रेड 2400 रुपये दिया जाए. इसके अलावा वरीयता के आधार पर 25 प्रतिशत पंचायत सचिव को बीपीआरओ के पद पर प्रोन्नति दी जाए. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव संघ का तीन स्तरीय प्रदर्शन के बाद यदि सरकार मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो संघ द्वारा लिए गए निर्णय पर और जोरदार आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन एवं 21 अगस्त को राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. मनरेगा के कनीय अभियंता जयंत भकत ने कहा कि मनरेगा विभाग के सभी अभियंता कर्मचारी तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. मनरेगा कर्मियों की मुख्य मांग है कि मनरेगा नियमावली में सुधार की जाए और मनरेगा कर्मियों की सेवा स्थायी की जाए. सांकेतिक हड़ताल के बाद भी यदि हम लोगों की मांग पर विचार नहीं किया गया तो बहुत जल्द अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से मनरेगा का कार्य पूरी तरह प्रभावित रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : पंचायत सचिवों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में किया धरना-प्रदर्शन
Leave a Reply