Ghatshila : मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी के अनुपस्थिति में शुक्रवार को कार्यालय के स्टोनो को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने से मुस्लिम समुदाय के लोगों को काफी आहत पहुंचा है. विवादित टिप्पणी करने वाले नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर: यूपीएससी रैंकर्स सुमित ने 200 विद्यार्थियों संग साझा किए प्रतियोगी परीक्षाओं के टिप्स
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे
इस लिए समुदाय के लोगों ने फैसला किया है कि 13 जून सोमवार को सुबह नौ बजे मऊभंडार से घाटशिला मुख्य सड़क होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला जाएगा. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. जुलूस में सभी मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे. मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में तैयब अली, शकील अहमद, इमरान खान, मोहम्मद तारिक हैदर, शेख अखरुद्दीन सहित अन्य लोग शामिल थे.


