Ghatshila (Rajesh Chowbey): गालूडीह थाना क्षेत्र के सरदारगोड़ा के समीप बच्चों से भरा अनियंत्रित वैन मंगलवार सुबह खेत में घुस गया. वैन में सवार 15 बच्चों में 5 बच्चों को हल्की चोट आई है. एक स्कूली बच्चे ने बताया कि चालक मजाक करते हुए पीछे घूम कर रुमाल दे रहा था जिसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गई.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : साकची में वीडियो दिखा स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला टीचर फरार
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वैन चला रहा था चालक: अभिभावक

गालूडीह थाना प्रभारी ने कहा अगर अभिभावक लिखित शिकायत करते हैं तो चालक व स्कूल प्रबंधन के ऊपर अवश्य कार्रवाई की जाएगी. अभिभावकों का आरोप है कि चालक आकाश पातर काफी लापरवाही से गाड़ी चला रहा जा. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. जिसके कारण इस तरह की घटना हुई है. चालक ने बताया कि गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी थी जिसे ठीक नहीं किया गया. वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दुर्घटना चालक से लापरवाही हुई है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड समेत आठ राज्यों में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगे हैं छह लाख सुरक्षाकर्मी

