Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से घाटशिला स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने लगभग पिछले 5 वर्षों के दौरान मेधा सम्मान को काफी अपमानित किया है. इसका उदाहरण है कि जेपीएससी की परीक्षा के लिए घंटी आधारित शिक्षकों से प्रश्नपत्र बनवाया गया था. इसके अलावा उन्होंने पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं से वादा किया था कि एक वर्ष में 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : तिसरी में डायरिया का प्रकोप, 7 लोग आक्रांत, 2 रेफर
मैट्रिक पास युवकों को 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कई अन्य प्रलोभन देकर सत्ता पर आसीन हुए हैं. इसके विरोध में आक्रोश रैली 23 अगस्त को है. उस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करने के लिए रांची में युवा तथा महिलाएं पहुंच रहे हैं. युवाओं को जिस प्रकार से ठगा गया है उसका जवाब मांगने के लिए महिलाएं युवा तथा भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता रांची में जुट रहे हैं. इस आक्रोश रैली के माध्यम से सत्ता परिवर्तन की कील ठोकने का काम किया जाएगा. इसके अलावा हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं पर डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने जानकारी दी. प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश, गीता मुर्मू डॉक्टर सुनीता देवी सोरेन, घाटशिला मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सत्य तिवारी, हेमंत नारायण देव सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : चाईबासा में भारत बंद का मिला-जुला असर, लंबी दूरी की बसें नहीं चली
Leave a Reply