Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड अन्तर्गत एएमसी मुड़ाकाटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर शाम हुआ. फाइनल मैच में आयुष स्पोर्टिंग की टीम ने केएएम भागाबान्ध को हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. विजेता टीम को नगद 30 हजार व उप विजेता टीम को नगद 20 हजार पुरस्कार दिया गया. जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीम गोटाशिला और सोरेन सेना को 10-10 हजार रुपया पुरस्कार दिया गया. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और मुखिया रायश्री सामाद ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : सड़क किनारे नाले में फंसा भारी वाहन, रोड जाम
32 टीमों ने हिस्सा लिया
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि फुटबॉल झारखंड का लोकप्रिय खेल है. यह खेल झारखंडी एकता को मजबूत बनाती है. हार जीत से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण होता हे. इससे भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था. कमेटी द्वारा लगातार 29 वर्ष से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर ग्राम प्रधान दुर्गा मुर्मू, आन्ता मुर्मू, अर्जुन मुर्मू, मनसा राम मुर्मू, मंगल मुर्मू, मोंटू मुर्मू, सुभाष हेम्ब्रम, चातुर हांसदा, बिहारी कर्मकार, मदन कर्मकार समेत अनेक लोग मौजूद थे. मैच के कमेंटेटर उत्पल पातर एवं गणेश पातर थे.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : रक्षा सूत्र बांध पेड़ों के संरक्षण का सारंडा के ग्रामीणों ने लिया संकल्प