Ghatshila (Rajesh Chowbey) : लोकसभा चुनाव को लेकर घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कौशल किशोर एवं ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने एसडीपीओ, डीएसपी एवं विभिन्न थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की. एसएसपी ने कहा कि अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र तथा कलेक्टर तक की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा विभिन्न थाना प्रभारी के साथ किया गया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन तथा मतदान कर्मियों के आने-जाने के समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. अर्ध सैनिक बल के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान को तैनात किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सोनारी में चली गोली, दो घायल, बदमाश गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्र पूर्व में नक्सल क्षेत्र था वैसे बुथ पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि इस चुनाव में निर्भीक होकर घरों से निकले और मतदान करें, ताकि जिले में मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत हो सके. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से सीडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, थाना प्रभारी मधुसूदन दे, उपेंद्र कुमार, संतोष कुमार, राजेंद्र कुमार मुंडा, अखिलेश कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : विकास भारती ने ग्रामीणों को किया जागरूक, कहा- जरूर करें मतदान
घाटशिला : एनएच 18 फोरलेन पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार घायल
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के कपागोड़ा गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने डिवाइडर को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे जाकर गिरा. इस दुर्घटना में गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी बाइक सवार राजीव आचार्या गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इसे भी पढ़ें : Exclusive : टेंडर कमीशन के खले में ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता भी शामिल, संजीव लाल और जहांगीर सिर्फ मोहरा
स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजीव को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचा. अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि राजीव के पैर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. समाचार लिखे जाने तक मामले की जानकारी पुलिस को नहीं है.
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ : डालसा सचिव ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों की जानीं समस्याएं
बहरागोड़ा : ग्रामीणों ने किया ऐलान- पहले राशन फिर करेंगे मतदान
Bahragora (Himangshu karan) : मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चिंगडा पंचायत अंतर्गत गांव कटूशोल व ढिलाहारा के नाराज ग्रामीणों को विगत सात महीनों से राशन नहीं मिलने पर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सोंपा. जिसमें ग्रामीणों ने पहले राशन फिर करेंगे मतदान का ऐलान किया . वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा आवंटित राशन दूसरे गांव को ग्रामीणों को मिल गया है लेकिन हमारे गांव के बूथ संख्या 139 तथा 140 अधीनस्थ लोगों को राशन की प्राप्ति विगत सात महीना से नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सोनारी में चली गोली, दो घायल, बदमाश गिरफ्तार
इसलिए ग्रामीणों ने बैठक कर पच्चीस मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के महापर्व में हिस्सेदारी नहीं तथा मतदान नहीं करने का फैसला लिया. वहीं यदि पच्चीस मई के पूर्व राशन आवंटित हो जाता है तभी जाकर वे मतदान करेंगे. इस मौके पर ग्रामीण भजहरि सोरेन, छाया सोरेन, डोमन चंद्र सोरेन, छीता सोरेन, दुखिया हेंब्रम, बाबा मुर्मू, फागुनाथ मुर्मू आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]