
Giridih : जिले में पुरुष नसबंदी महाअभियान चलाया जा रहा है. 21 नवंबर से इसकी शुरुआत हुई थी तथा समापन 20 दिसंबर को होगा. महाअभियान के तहत 361 पुरुषों के नसबंदी का लक्ष्य नर्धारित है. वहीं जिले में नसबंदी करने वाले सर्जन सिर्फ 7 हैं. सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने भी सर्जनों की संख्या 7 होने की पुष्टि की है. महाअभियान के बारे में सिविल सर्जन ने बताया कि प्रखंडों में शिविर लगाकर नसबंदी की जाएगी. शिविर में सर्जन भेजे जाएंगे. जिले में सरकारी चिकित्सकों की कम संख्या को देखते हुए रोटेट कर महाअभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : फुटबॉल में डुमरी व कबड्डी में गिरिडीह और जमुआ ने जीते मुकाबले
Subscribe
Login
0 Comments