Gandey (Giridih) : तारापटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ मोड़ के समीप गुरुवार को सड़क दुघर्टना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के बड़कीटांड़ मोड़ के समीप ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति दीनदयाल वर्णवाल, उसकी पत्नी, बेटी गुड़िया देवी और दामाद तथा पोता घायल हो गए. दीनदयाल के नाती की हालत गंभीर है. उसका इलाज दुर्गापुर में चल रहा है. सभी परिजन झाझा से कार पर सवार होकर गिरिडीह होते हुए आसनसोल जा रहे थे. इसी बीच स्पंज लोड ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. घटना के बाद पंडरी के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा. पुलिस ने ट्रक व कार को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बरोरा में हाइवा के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
Leave a Reply