Dumri (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो स्थित बंद पत्थर खदान में गुरुवार का नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान चीनो निवासी वसी अंसारी के पुत्र शोयेब अंसारी (15 वर्ष) के रूप में हुई. बताया गया कि शोयेब अपने दोस्तों के साथ खदान में नहाने गया था. वह साबुन लगाकर लोटा से पानी लेकर नहा रहा था, तभी अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. पहले दोस्तों ने सोचा कि वह तैरना जानता होगा, लेकिन जब तीन-चार मिनट तक वह पानी से बाहर नहीं निकला तो उनलोगों ने शोर मचाय. शोर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ देर बाद अचानक युवक पानी की सतह पर आ गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बिजली विभाग के अभियंता को पकड़कर तेज धूप में 3 घंटे जमीन पर बैठाया
Leave a Reply