Giridih : भाजपा के स्थापना दिवस पर बुधवार, 6 अप्रैल को गिरिडीह जिले में उत्साह के साथ मनाया गया. जिला भाजपा की ओर से कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी के 15 हजार झंडे बांटे गए, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर लगाया. गली-मोहल्ले केसरिया झंडों से पटे हुए हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि जिला कार्यालय और मंडल मंडल कार्यालयों में सामूहिक झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद जिला कार्यालय से शोभायात्रा निकाली गई. मडलों में भी शोभायात्रा निकली. जिले के सभी 34 मंडलों में कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया.
पीएम के भाषण का सीधा प्रसारण
महादेव दुबे ने बताया कि शोभायात्रा के बाद जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे कार्यकर्ताओं ने सुना. स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए जिले के सभी 34 मंडलों में प्रभारियों का मनोनयन किया गया था. पार्टी विधायक केदार हाजरा,पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, लक्ष्मण स्वर्णकार, नागेंद्र महतो, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, यदुनंदन पाठक, अशोक उपाध्याय, सुभाष चंद्र सिन्हा आदि ने भी अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : दो रिटायर्ड शिक्षकों को दी गई विदाई
[wpse_comments_template]