Giridih : गिरिडीह (Giridih)– होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर में कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व बीजेपी विधायक निर्भय शाहाबादी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जाने से लोग परेशान हैं. हेमंत सरकार की ढ़ाई वर्षीय कार्यकाल में जनता कामकाज से सरकार परेशान है. बीजेपी नुक्कड़ सभा आयोजित कर होल्डिंग टैक्स का विरोध कर रही है. होल्डिंग टैक्स कम नहीं किए जाने पर बीजेपी सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेगी.

सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता सह नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि जनता की परेशानी को देखते हुए हेमंत सरकार को होल्डिंग टैक्स कम करना चाहिए. मौके पर हरविंदर सिंह बग्गा, सुनील पासवान, विजय सिंह, चुन्नुकांत, नवीन सिन्हा, दीपक शर्मा, राजेश जयसवाल, दीपक स्वर्णकार समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बस स्टैंड से नगर निगम को सालाना 50 लाख की आमदनी, यात्री सुविधाएं नगण्य