Gandey (Giridih) : गांडेय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने रविवार को गांडेय प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़कीटांड़, दासडीह, गांडेय व झारघटा पंचायत के कई गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की. लोगों से राज्य के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है. राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार खनिजों को लूटने में लगी है. कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. राज्य में बहू-बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी सरकार को एक दिन भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है. जनसंपर्क अभियान में पूर्व जिला अध्यक्ष यदुनंदन पाठक, एंथोनी स्वामी, गांडेय मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रकाश यादव, हरि मंडल, नीरज राय, मनीषा पांडेय, बेबी देवी, कविता तिवारी, रंजीत स्वर्णकार, संकेत कुमार, बासुदेव सिंह, बलदेव राय, राजू मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बंगाल से लगी सीमा पर वाहनों की जांच में कोताही बर्दाश्त नहीं- थानेदार
Leave a Reply